स्ववित्तपोषी महाविद्यालय शिक्षकों को कुलपति ने दिया आश्वासन

बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के स्ववित्तपोषी शिक्षकों के द्वारा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.योगेन्द्र नाथ सिंह को फूलमाला, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया. स्ववित्तपोषी शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से प्रो.सिंह कुलपति को अवगत कराया.

कुलपति ने समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया. उन्होने स्ववित्तपोषी शिक्षकों से नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने से सम्बंधित सुझाव मांगे, जिस पर अध्यापकों ने विचार प्रस्तुत किया. कुलपति को सम्मानित करने वालों में डॉ.दिलिप श्रीवास्तव निदेशक स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम, डॉ. मनोज कुमार दुबे, डॉ.संतोष कुमार पाण्डेय, डॉ.सुधीर कुशवाहा, डॉ.अभय राय, डॉ.रमेश राय, डॉ.सुनिता चौधरी, डॉ.श्वेता श्रीवास्तव, डॉ.दिवा सिंह, डॉ.विवेक पटेल, डॉ.राहुल पाण्डेय, डॉ.मुकेश वर्मा, डॉ.शुभ्रांशुशेखर सिंह, डॉ.अवनीश पाण्डेय मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’