

रसड़ा (बलिया)। नगर भाजपा अध्यक्ष गोपाल जी सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वाट्स ऐप ग्रुप पर एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के खिलाफ अपशब्द भाषा का प्रयोग करने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रुप एडमिन समेत आरोपी युवक को धर दबोचा. शिकायती पत्र में आरोप लगाया की वाट्स ऐप ग्रुप में सूरज खरवार ने 8127348092 नंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य योगी पर अपशब्द भाषा का प्रयोग किया है. जिसे पार्टी कार्यकर्ता काफी मर्माहत हैं. इस मौके पर सुशील सोनी, संजीत खरवार, विनोद मिश्रा, प्रवीण सिंह, दिनेश वर्मा, संजय जायसवाल आदि मौजूद रहे.
