सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के बिजली पुर गांव में अंबेडकर मूर्ति का चबूतरा ध्वस्त कर दिए जाने से दलितों के दो पक्षों में तनाव पैदा हो गया है. इस संबंध में गांव के नंदलाल ने पुलिस को तहरीर देकर चबूतरा तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. गांव की दलित बस्ती में करीब 23 वर्ष पूर्व सभी के सहयोग से चबूतरा का निर्माण कर उस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी. बुधवार को सुबह चबूतरा टूटा हुआ व मूर्ति वहां से कुछ दूर रखा देख बस्ती वाले सकते में आ गए. बाद में तहरीर दिए जाने पर मनियर थाना के सिपाहियों ने मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया और वापस चले गए. 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा करवाई नहीं किए जाने से एक पक्ष के लोग आक्रोशित हैं. यह लोग मूर्ति को पुनः पूर्व स्थान पर स्थापित करने पर आमादा हैं, नतीजतन गांव में तनाव है.