दुबहड़(बलिया)। कम संसाधनों के बीच समाज और क्षेत्र की सेवा करने वाले ग्रामीण पत्रकार सच्चे मायने में समाज सेवक हैं. उक्त बातें रविवार के दिन क्षेत्र के मीडिया सेंटर अखार पर ग्रामीण पत्रकारों के सम्मान समारोह में मुखिया सेवा संस्थान ब्यासी के अध्यक्ष रविंद्र पाल मुखिया ने कहीं. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीण पत्रकार नगेंन्द्र तिवारी, रणजीत सिंह, गोविंद पाठक, अरुण सिंह, रमेश चंद गुप्ता, अन्नपूर्णा नंद तिवारी, नीतेश पाठक, अख्तर अली, के डी सिंह, मोहन यादव आदि लोगों को अंगवस्त्रम एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया. कहा कि ग्रामीण पत्रकार ही लोगों की आवाज उठाकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करते हैं. इसलिए समय-समय पर इनका सम्मान नितांत आवश्यक है. इस कार्य में जनपद के अन्य सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए. इस मौके पर मुख्य रूप से घोड़हरा के प्रधान नफीस अख्तर, मनोज गिरी, छोटे लाल यादव, संतोष यादव, मनोज कुमार, सामाजिक चिंतक भवन विद्यार्थी आदि लोग रहे.