

गाजीपुर। करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्रा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी के निर्देश पर पुलिस ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर कारवाई शुरू कर दी है.
इसके तहत करीमुद्दीन पुर पुलिस ने ताजपुर डेहमां के खुर्शीद कुरैशी, शाहिद जमशेद एवं सलीम के खिलाफ जिला बदर एवं बद्दोपुर चकियां निवासी श्याम बिहारी को गुण्डा एक्ट में निरूद्ध किया है. थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्रा ने बताया की आपराधिक कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
