


बलिया। जनपद की समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की दुर्व्यवस्था व बदहाली सहित जिला चिकित्सालय में मरीजों की प्रताड़ना व अन्य समस्त समस्याओं को लेकर छात्रों व छात्र नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर सीएमओ पीके सिंह का पुतला फूंका गया. विगत दिनों छात्रों व ग्राीमणों के साथ रानू पाठक ने सीएमओ आफिस पर धरना पर बैठे थे व तालाबंदी कर 9 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया था. मांगों के समर्थन मे छात्र आंदोलित हैं
छात्र नेता कृष्ण प्रताप यादव गोलू ने कहा कि जनपद के सबसे भ्रष्ट अधिकारियों में शुमार सीएमओ द्वारा जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की अवहेलना की जा रही है. मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. रूपेश चौबे ने बताया कि सामुदायिक हो या प्राथमिक, किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक उपस्थित नहीं रहते हैं. अधिकांश चिकित्सालयों पर फार्मासिस्ट इलाज करते हैं. ऐसे में लोग बनारस रेफर होते हैं. लक्ष्मी पंडित ने कहा कि जिला चिकित्सालय भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है. इमरजेन्सी का कैमरा, शुद्ध जल, वार्ड सभी चीजे अव्यवस्थित है. डॉक्टर आपरेशन के नाम पर पैसे लेते हैं. इस मौके पर राजू वर्मा, राहुल पंडित, सत्येन्द्र तिवारी, निखिल, पंकज पाण्डेय, भीम यादव एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे.
