सिकंदरपुर (बलिया)। गायत्री परिवार के तत्वाधान में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की एक बैठक गांधी आश्रम के समीप हुई. इसमें यहां 7 से 10 दिसंबर तक गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पुस्तक मेला की सफलता हेतु रणनीतियां तय की गई, साथ ही स्वयं सेवकों की अलग-अलग टोलियों का गठन किया गया. जो क्षेत्र के प्रत्येक गांव में हर परिवार तक पहुंचकर लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे. पुस्तक मेला के संयोजक रामाश्रय यादव ने बताया कि सिकंदरपुर में पहली बार आयोजित होने वाला यह मेला ऐतिहासिक होगा. मेला में वेद, पुराण, धर्म दर्शन, संस्कृति, गायत्री यज्ञ के तत्व दर्शन, छात्र उपयोगी बाल व परिवार समाज व राष्ट्र निर्माण से संबंधित पुस्तकों का भंडार रहेगा जो समाज को नई दिशा देंगा. 24 कुंडीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ के बारे में भगवान दास ने चर्चा किया कहा कि आज विश्व पर विनाशकारी बादल मंडरा रहे हैं. भविष्य अंधकारमय हो गया है, समाज भी कराह रहा,परिवार टूट रहे तथा व्यक्तिवाद जैसी संकीर्णता बढ़ रही है. भ्रष्ट मानवीय चिंतन विज्ञान के वरदान को अभिशाप में बदल दिया गया है, ऐसे में श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ के माध्यम से गायत्री परिवार ने समाज व राष्ट्र के निर्माण हेतु प्रयासरत है. डा. मुसाफिर चौहान, डॉक्टर केशव दास, डॉक्टर राजेंद्र मिश्र ,दयानंद ,डॉ अशोक कुमार ,धीरेंद्र कुमार ,डॉ राजीव शंकर आदि मौजूद थे.अध्यक्षता डॉ राजीव राय व संचालन अखिलेश राय ने किया.