बलिया। पाक की नापाक हरकतों से जम्मू-कश्मीर में हो रही गोलाबारी में बलिया का एक और जाबांज हरवेन्द्र यादव (31) शहीद हो गया. भीमपुरा थाना के अब्बासपुर गांव निवासी हरवेन्द्र बीते दो माह में पाक की गोलाबारी में शहीदों में शुमार जनपद के तीसरे वीर सपूत हैं.
जवान की शहादत की सूचना जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची, कोहराम मच गया. जम्मू में मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हो रही थी. हरवेंद्र भी अपनी सेना की टुकड़ी के साथ सीमा पार से जारी गोलीबारी व मोर्टार का जवाब दे रहे थे. इस बीच अचानक एक मोर्टार उनके वाहन पर गिरा. इससे टुकड़ी के नायक मौके पर ही शहीद हो गये, जबकि हरवेन्द्र घायल हो गए. सेना के अस्पताल में भर्ती हरवेन्द्र मंगलवार को देर शाम इलाज के दौरान भारत मां की गोद में सदा के लिए सो गए.
https://ballialive.in/10482/the-martyr-harendra-yadav-cremated/
अपने घर के लाल की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पति की शहादत की सूचना जैसे ही पत्नी को मिली, उसके करूण-क्रंदन व चीत्कार से हर किसी की आंखें भींग गयी. हरवेंद्र की दो पुत्रियां व एक पुत्र है. वर्ष 2003 में बीएसएफ में भर्ती हरवेन्द्र अपने पिता स्व़. ललन यादव के इकलौते पुत्र थे. गोद सूनी होने की सूचना से मां शांति देवी पूरी तरह टूट गयी हैं. शव आज गांव पहुंचने की उम्मीद है.