मतदान अवश्य करें का स्लोगन लिखा उड़े गुब्बारे

बलिया। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस व स्वीप के नोडल अधिकारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने माडल तहसील परिसर में गुब्बारा उड़ाया. आसमां में उड़ता यह गुब्बारा मतदाताओं को ‘मतदान अवश्य करें‘ का संदेश देगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन हर सम्भव कोशिशें कर रहा है.

सोमवार को माडल तहसील परिसर में जब गुब्बारा उड़ाया जा रहा था, उस वक्त सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी थी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगों से 04 मार्च को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप अपने पास-पड़ोस व गांव के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. वोट आपकी ताकत है. इसका उपयोग निश्चित करें. वहीं, स्वीप के नोडल अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित गुब्बारा छोड़ा जायेगा.

रन फाॅर वोट में महिलाएं भी होंगी शामिल

अमर शहीद मंगल पांडेय के प्रतिमा स्थल (कदम चौराहा) से वीर लोरिक स्पोट्र्स स्टेडियम तक होने वाले ‘रन फाॅर वोट‘ (सद्भावना दौड) में महिला-पुरूष की कोई बाध्यता नहीं है. इसमें दोनों वर्ग प्रतिभाग करेगा. स्टेडियम में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित खेल-कूद प्रतियोगिता केवल महिलाओं के लिए है.

स्वीप ने कम मतदान हुए बूथों पर लगाई निगाहें, मतदान प्रतिशत बढ़ाने का होगा प्रयास 

पिछले चुनावों के दौरान जिन पोलिंग बूथों पर कम वोट पड़े थे, वहां पोलिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किये जा रहे हैं. सोमवार को स्वीाप के नोडल अधिकारी बीएसए ने सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) के सह-समन्वयकों के साथ बैठक की. इसमें जिले के कम वोटिंग वाले बूथों पर चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के कम वोटिंग वाले दस प्रतिशत बूथों का सह-समन्वयक सूक्ष्म निरीक्षण करें. कम वोटिंग का कारण पता करें और उसके निवारण का उपाय बतायें. साथ ही संबंधित बूथ की फोटो व अन्य जानकारियों के साथ आठ फरवरी को बीएसए कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध करायें. बैठक में जितेंद्र नारायण सिंह, राजेश कुमार ओझा, जितेंद्र कुमार, शंभूनाथ, कमलेश्वर पांडेय, राधेश्याम, अशोक कुमार सिंह, अम्बरीष पांडेय, श्रीकांत दुबे, विजय प्रकाश गुप्त, विद्यासागर प्रसाद, ओमप्रकाश राम, ओमप्रकाश, रामकृष्ण मौर्य, दयाशंकर राम, दीनानाथ यादव, रविंद्र यादव, नरेंद्र कुमार, शक्ति कुमार मिश्र, जयप्रकाश सिंह, अब्दूल अव्वल आदि थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’