बलिया। पुलिस लाइन के मनोरंजन हाल में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में एसपी आरपी सिंह ने कहा कि मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के आवास पर पर्याप्त फोर्स लगायी जायेगी तथा क्षेत्र में भी पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस एवं सर्किल के थानेदार चक्रमण करेंगे.
किसी भी तरह का कोई विवाद न हो, इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. किसी भी तरह का घटना को अंजाम देने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. मतगणना स्थल के बाहर मीडिया कर्मी एवं सभी एजेंटों की गाड़ी खड़ी होगी. मोबाइल, गुटखा, पान, बीड़ी, सिगरेट आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. मतगणना स्थल के बाहर एवं मुख्य सड़क पर भी जगह-जगह फोर्स तैनात होगी. विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्राप्त कराने के बाद उन्हें सकुशल घर तक छोड़ा जायेगा. किसी तरह का विजय जुलूस निकालना मना है.