
सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र में शुक्रवार को संत रविदास की 640वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर नगर सहित पूरे क्षेत्र में शोभा यात्रा निकली, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.
जयंती समारोह में -“ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न. छोट-बड़ो सब सम बसै, रविदास रहै प्रसन्न” दोहा सभी ने एक स्वर में पढ़ा. “जाति-पाति के फेर में, उरझि रहे सब लोग, मानवता को खात है, रविदास जाति का रोग”. इस दोहे से प्रेरणा लेते हुए लोगों ने एकता और भाईचारे की भावना धारण कर मानव कल्याण करने का प्रण लिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस अवसर पर खेजुरी, बहेरी, पंदह, बालूपुर, काजीपुर, नवरतनपुर, माल्दा आदि गांवों में भी शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई थी सबसे आगे संत रविदास की मूर्ति लिए लोग विभिन्न प्रकार के गीत गाते हुए तथा नारे लगाते चल रहे थे. नगर से निकलने वाली झांकी में नशा उन्मूलन तथा मतदान अनिवार्य रूप से देने के लिए बनी झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.