दूसरे दिन 215 माइक्रो आब्जर्वरों को ट्रेनिंग दी गयी

बलिया। विधानसभा चुनाव की सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करने के लिए लगाये गये माइक्रो आब्जर्वरों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन 215 को ट्रेनिंग दी गयी. शुक्रवार को विकास भवन सभागार में तीन पालियों में यह प्रशिक्षण हुआ. हालांकि इसमें कुल 228 को प्रशिक्षण लेना था ,लेकिन 13 अनुपस्थित रहे. ये माइक्रो आब्जर्वर सामान्य प्रेक्षक के सम्पर्क में रहकर कार्य करेंगे.

उप निदेशक कृषि टीपी शाही व भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने एक-एक बारीकियों को समझाया. बाद में भी किसी को कोई दुविधा थी, उसे भी दूर किया. कहा, हरहाल में शत प्रतिशत जानकारी होनी चाहिए. जो भी आपके दायित्व है, इसकी भी पूरी जानकारी कर लें तो निर्वाचन प्रक्रिया आपके लिए और आसान हो जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’