बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव के दर्जन भर लोगों का फर्जी जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने की शिकायत तहसीलदार बांसडीह हीरालाल को मिली थी. इसके बाद तहसीलदार ने स्वयं अपने स्तर इसकी जांच शुरू कर दी. मामले का खुलासा होने के बाद विभिन्न योजनाओं में फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर लाभ लेने वालों में शामिल पूर्व ग्राम प्रधान समेत 17 लोगों को इस मामले में नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में तहसीलदार ने संदिग्धों को 30 जून तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का कहा है. इसके बाद अभिलेखों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान रामपुर कला राजेश दूबे, रमेश पाठक लेखपाल क्षेत्र गोड़धप्पा, जन सेवा केंद्र जितवरा, सजंय राम लेखपाल क्षेत्र बरवा, सहित रमावती देवी, सुमन देवी, कुशमी देवी, शारदा देवी, लाल मीना देवी, राजवतिया देवी, रूपमणि देवी, बुचिया देवी, शुभावती देवी, कांता देवी, मुनिया देवी, शैल कुमारी, रामदेइया, सीमा देवी, मीरा देवी आदि के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।