सेल्समैन ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड, पुलिस ने धर दबोचा

The salesman turned out to be the mastermind of the theft, the police caught him
सेल्समैन ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड, पुलिस ने धर दबोचा

बलिया. 28 मोबाइल सेट चोरी होने होने की प्राथमिकी जिस सेल्समैन के खिलाफ चितबड़ागांव थाने पर दर्ज कराई, वही सेल्समैन मोबाइल चोरी का मास्टरमाइंड निकला.

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सेल्समैन विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वैना थाना फेफना बलिया को गिरफ्तार कर लिया.

विवेक ने 28 सेट मोबाइल चोरी की प्राथमिकी चितबड़ागांव थाने पर मु0अ0सं0 129/22 धारा 379 भादवि0 बनाम मो0सा0 UP60N 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कराया गया था . पुलिस नें घटना कों गम्भीरता से लेते हुए चोरी गये मोबाइल के IMEI को रन कराने हेतु सर्विलांस टीम को भेजा.

सर्विलांस टीम बराबर इसके खुलासा करने पर लगी रही. इसी बीच चोरी गये मोबाइल में से एक मोबाइल चालू होने की जानकारी मिली. जिसमे मोबाइल नंबर 7275387597 प्रयोग हो रहा था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सर्विलांस टीम ने मोबाइलधारक रमेश प्रसाद पुत्र खलीफा प्रसाद निवासी कोटिया सुरही थाना नरही विवरण चितबड़ागांव पुलिस को उपलब्ध कराया.
इसकी जानकारी होते ही चितबड़ागांव पुलिस टीम रमेश के घर पहुंची. रमेश ने मोबाइल को गोल्डी पीसीओ लक्ष्मणपुर चट्टी थाना नरही की दुकान से खरीदने की जानकारी दी और पुलिस को बिल भी दिखाया.

जिसके रमेश को साथ लेकर पुलिस गोल्डी पीसीओ लक्ष्मणपुर पहुंची. पूछताछ पर दुकानदार संतोष कुमार सिंह ने बताया गया कि मोबाइल उन्हे सेल्समैन विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वैना द्वारा बेचा गया है . उसने शेष बची चार अदद मोबाइल पुलिस टीम को उपलब्ध करायी.
सेल्समैन का खुलासा होने पर चितबड़ागांव पुलिस सेल्समैन विवेक सिंह सुरागरसी करते हुए नरही मोड़ पर पहुंची.
मुखबीर की सूचना पर सेल्समैन को राजू होटल निकट से पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी गये नव मोबाइल बरामद हुआ.
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो तो विवेक ने बताया कि मै डिस्टीब्यूटर हरीश शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला निवासी रामपुर उदयभान नियर गायत्री मंदिर थाना कोतवाली बलिया के यहाँ मै सैल्समैन की नौकरी करता था.

तीन अक्टूबर को उनके यहाँ से 28 सेट मोबाइल नोकिया लेकर दुकानों पर वितरण हेतु निकला. चूंकि 8-10 हजार रूपये मेरे पर कर्ज हो गये थे उसे भरने के लिये मेरे मन में लालच आ गया था. इसलिये मैने लक्ष्मनपुर बाजार जाकर गोल्डी पीसीओ पर कुछ मोबाइल बेच दिया था बाकी लाकर छुपा दिया था.

तथा चितबड़ागांव थाने पर जाकर अपने डिस्टीब्यूटर मालिक को बुलाकर मोबाइल चोरी का झूठा मुकदमा लिखा दिया. मुझे नही पता था कि पुलिस द्वारा इतने दिनों बाद भी मुझे पकड़ लिया जायेगा . शेष बचे हुए मोबाइल को भी ठिकाने लगाने जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया. इस प्रकार कुल 14 मोबाइल बरामद किया गया.
इस प्रकार विवेक सिंह द्वारा अपने डिस्टीब्यूटर से धोखा धड़ी व अमानत में खयानत करके मोबाइल बेच कर पैसा स्वंय रख लिया गया था और पुलिस को गुमराह करके मुकदमा उपरोक्त झूठी सूचना पर पंजीकृत कराया गया था.

जिससे अभियुक्त विवेक सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी वैना थाना फेफना जनपद बलिया के विरूद्ध धारा 406 , 420 ,411,182 भादवि0 का अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्र0नि0 रामसजन नागर, उ0नि0 विजय प्रकाश त्रिपाठी, वंश बहादुर सिंह, का0 अविनाश चौधरी, रवि चन्द, अभिषेक सिंह, विनोद चौहान व सत्यप्रकाश पटेल थे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE