रेवती (बलिया)। क्षेत्र के चौबे छपरा-छेड़ी में 14 माह पूर्व बने सम्पर्क मार्ग को पुनः बनाने के कार्य को ग्रामीणों ने रोकते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग से छेड़ी,चौबेछपरा सम्पर्क मार्ग जो 14 माह पहले बनायी गयी थी, गुरुवार को पुनः उसी मार्ग को बनाने पहुंचे ठेकेदार को गांव वालों ने भगाकर पीडब्ल्यूडी बलिया के अधिकारियों को सूचित किया. मामले समझते ही अधिकारी भी सन्न रह गए तथा तुरन्त एई आरएन पांडेय व जेई राहुल सिंह ने काम रोक दिया.
बताया जाता है कि उक्त दो किलोमीटर संपर्क मार्ग में एक किलोमीटर मार्ग पहले बन चुकी थी तथा शेष एक किलोमीटर मार्ग बिना बनाए छोड़ दिया गया था. बुधवार को ठेकेदार भोला सिंह मैटेरियल लेकर मार्ग बनाने पहुंचे तो गांव के लोगों ने सोचा कि शेष बची सड़क का निर्माण होगा. परन्तु गुरुवार की सुबह बने हुए सड़क पर ही काम शुरू हो गया. इसके बाद छेड़ी के पूर्व प्रधान नरेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार व चौबेछपरा के विजन चौबे आदि ने आपत्ति की तथा लोगों ने काम को रोक दिया.