अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन व चक्का जाम
सहतवार (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नैना गांव में नमकीन का पैसा मांगने पर दुकानदार शोभनाथ पासवान की पिटाई से हुई मौत के बाद सोमवार को गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी आरोपितों की गिरफ्तारी व मृतक के परिवार वालों को सहायता देने की मांग कर रहे थे. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
रविवार को नमकीन का पैसा मांगने पर दबंगों ने दुकानदार शोभनाथ की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान देर शाम को उसकी मौत हो गई. इसकी खबर लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं आरोपित भाग खड़े हुए. इस घटना से पूरा गांव सन्न रह गया. पुलिस ने मृतक पिता भृगुनाथ पासवान के तहरीर पर पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिवार के सदस्य थाने गेट पर पहुंच गए. प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए शव कर रखकर सड़क जाम कर दिए. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पीड़ितों को तत्काल सहायता व आरोपितों को गिरफ्तार की मांग की. सपा के पूर्व विधायक गोरख पासवान ने भी आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य की नौकरी से संबंधित पत्रक मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग को सौंपा. प्रदर्शन के दौरान सहतवार, रेवती, बैरिया व बांसडीह कोतवाली के पुलिस मौजूद थी. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ. प्रदर्शन व सड़क जाम लगभग दो घंटे तक चला. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के आरोपित अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.