निर्माण के नाम पर खोद कर छोड़ दी सड़क, अब भुगतो…

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर नगर की खोद कर  छोड़ी गई सड़क का निर्माण न होने से किनारों पर स्थित दुकानदारों में खासा रोष व्याप्त है. व्यवसायी ओंकारचंद सोनी ने कहा  कि 2 माह से भी अधिक हो गए, नव निर्माण के नाम पर खोदी  गई सड़क जस की तस पड़ी हुई है.

कहा की डिवाइडर का निर्माण भी मानक के विपरीत  हुआ है. सड़क को खोद कर छोड़ देने से धूल तथा मिट्टी दुकानों के अंदर घुसकर  दुकानों में पड़े सामानों को खराब कर दे रहे हैं. वहीं कभी-कभार तो वाहन सड़क पर असंतुलित होकर गिर जा रहे हैं, जिससे लोगों को चोट लगती है. तत्काल सड़क का निर्माण करने की मांग की है. कहा कि यदि तत्काल सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है कि हम व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’