जर्जर हो गई सड़क, चलना हुआ मुश्किल

उपजिलाधिकारी को जिलाधिकारी को पत्रक सौंप जताया आक्रोश

रसड़ा(बलिया)। भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जर्जर सड़क निर्माण के लिये जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी को एक पत्रक सौंपा. सदस्यों ने चेताया कि एक माह के अन्दर सड़क निर्माण नहीं किया गया तो कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन आन्दोलन करने को बाध्य होंगे. घोसी लोक सभा के कोआर्डिनेटर मसूद आलम अंसारी के नेतृत्व में सदस्यों ने पत्रक सौपते हुए आरोप लगाया कि माधोपुर गांव से होकर अमहर पट्टी उत्तर सरया रौराचवर होते हुए चिंतामणिपुर तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो चुकी है. जिसके चलते गाड़ियों का आना जाना तो दूर, आए दिन बाइक एवं साइकिल चालक चुटहिल होते रहते है. इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन रहता है. इसके पूर्व में भी 19 फरवरी 2018 को भी पत्रक सौंपा गया था. जिसपर कोई कार्यवाही नही की गयी. इस मौके पर मनजीत सिंह, सूर्यकान्त यादव, अरविंद यादव, कमलेश यादव, रितेश यादव, अखिलेश सिंह, मुन्ना सिंह, सदाफल राम, गुड्डू प्रधान, राजकुमार राम, छट्ठू कन्नौजिया, वुन्देला कन्नौजिया, मंजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’