गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

जननायक चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह के अवसर पर हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

बलिया. जननायक चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसर से कुल 13 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें गीत, ग़ज़ल, नृत्य, नाटक, मूक अभिनय, कव्वाली, नृत्य नाटक, आदि प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ.

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में उनकी सृजनात्मक प्रतिभा को दर्शाते हैं. हमारे बलिया में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आवश्यकता उन्हें निकालने और दर्शाने की है .उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्षों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने जिस प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह निश्चित रूप से सराहनीय है . उन्हें अवसर देकर एक बड़ा फलक उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पुष्पा मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह ,प्राध्यापक गण, महाविद्यालयों के प्राचार्य, संकायाध्यक्ष, अन्य अध्यापक गण, कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे . कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संतोष सिंह ने किया.स्वागत भाषण प्रोफेसर निवेदिता श्रीवास्तव, संयोजिका सांस्कृतिक समिति एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर निशा राघव, सह संयोजिका सांस्कृतिक समिति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय ने किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’