बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के चंदाडीह गांव स्थित निर्माणाधीन राधा-कृष्ण मन्दिर पर बुधवार को मन्दिर के कार्यपालक शेषनाथ वर्मा द्वारा कीर्तन भजन का आयोजन किया गया.
पूरे दिन श्रद्धालु भक्त जनों ने गीत भजन का आनन्द लिया और वहां मौजूद लोग मन्त्र मुग्ध हो गये. शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में अशोक स्वर्णकार, शिवानंद यादव, नन्दलाल वर्मा, रामविलास यादव, प्रेम यादव, राजकुमार गुप्ता, सत्येन्द्र ठाकुर, पोलन वर्मा आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा.