नरही में नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन

भरौली (बलिया)। नरही थाना परिसर मे नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिह द्वारा साेमवार काे किया गया. इस अवसर पर आए लाेगाें काे सम्बाेधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यालय के बन जाने से जाने से आगन्तुकाें काे काफी सहूलियत मिलेगी.


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीआे सदर, थानाध्यक्ष परमानन्द द्विवेदी के साथ थाने के स्टाफ मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद लाेगाें ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया. साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लाेग भी उपस्थित रहे. इस मौके पर सेवानिवृत आरआई भीमनाथ राय, निखिल चन्द्र राय महंगू, रमेश पाठक, बब्बन राय, चितरंजन सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’