मिल्की मोहल्ला में भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन

पन्दह (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को मिल्की मोहल्ला स्थित गैस एजेंसी के समीप संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी काशीनाथ तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया.

इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संगठन व पार्टी को चलाने के लिए एक कार्यालय की जरूरत होती है और यह कार्यालय विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरविंद राय, कन्हैया मिश्र, अशोक राजभर, आकाश तिवारी, हरिंदर चौहान, अखिलेश बर्मा, बबलू सिंह, कविंदर प्रसाद, विनोद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र चौहान, आदि मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE