नगरा ( बलिया)। नगरा बिल्थरा मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के समीप बुधवार की शाम वाहन के धक्के से 80 वर्षीया वृद्धा कनक देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. आस पास के लोगो ने तत्काल उन्हें पीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हे सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय मे उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित भागने मे सफल हो गया.
मूलत: खारी ग्राम निवासी कनक देवी लंबे अर्से से नगरा बिल्थरा मार्ग पर पावर हाउस के नजदीक कमरा लेकर रहती थी. घटना के दिन वह सडक पार कर रही थीं, इसी बीच किसी चार पहिया वाहन ने उन्हे जबरदस्त टक्कर मार दिया. वह सडक पर गिर कर छटपटाने लगी. पडोस के लोगों ने आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय भेज दिया. इसके बाद लोग उन्हे जिला चिकित्सालय बलिया ले गए, जहां पर उपचार के दौरान देर रात गए उनकी मौत हो गई.