रसड़ा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने नियमित कर्मचारियों के साथ ही संविदा कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की
रसड़ा (बलिया). नपा अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल द्वारा नपा नियमित कर्मचारियों एवम संविदा कर्मियों का वेतन में डीए बढ़ाएं जाने की घोषणा किए जा रहेते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई.
सफाई कर्मियों संग नपा कर्मियों के बीच नपा अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल ने घोषणा किया नियमित कर्मचारियों को डीए में 4 प्रतिशत एवम अस्थाई कर्मचारियों में 9 प्रतिशत बढ़ाए जाने की घोषणा किया.
इसके अलावा बकाया 5 माह का एरियर देने की घोषणा किया. कहा की मई माह से ही बढ़ी वेतन दी जाएगी. इस मौके पर भीषण गर्मी के चलते सफाई कर्मियों ने हाजिरी एक बजे के बजाय दो बजे से लिए जाने की मांग किया इस मौके पर नपा कर्मी आदित्य गुप्ता, खुरशेद अहमद, सहित सफाई कर्मी मौजूद रहे.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट