बैरिया के नए एसडीएम ने गंगापार जाकर ड्रेजिंग कार्य में तेजी लाने को कहा ताकि कटान से बचा जा सके

बैरिया, बलिया. नवनियुक्त उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह ने मंगलवार को राजस्व टीम के साथ गंगा में आने वाली सम्भावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए गंगा पार जाकर वहां के ड्रेज़िंग कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया.

एसडीएम गंगा नदी के उस पार स्थित बैरिया तहसील के राजस्व ग्राम पांडेयपुर गए जहां पर ड्रेज़िंग की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों से बातचीत कर कार्य प्रगति की जानकारी ली और कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

एसडीएम यहां काश्तकारों से भी मिले और उनसे सुझाव लिए. काश्तकारों से वार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी ने काश्तकारों से अपील की कि समाजहित को स्वहित से ऊपर रखें ताकि ड्रेज़िंग का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण हो सके जिससे हुक़ूमछपरा,रामगढ़, दुबेछपरा , दयाछपरा एवं एनएच 31 को गंगा नदी के संभावित कटान से बचाया जा सके.

मौक़े पर उपस्थित किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. इस मौक़े पर कटान से प्रतिवर्ष पीड़ित गंगा नदी के किनारे बसे ग्रामों के निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी बैरिया के समक्ष माँग रखी कि ड्रेज़िंग के इस कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए‌ ताकि भविष्य में होने वाली जन-धन हानि को न्यूनतम किया जा सके. उप जिलाधिकारी के साथ नायब तहसीलदार रजत सिंह, क्षेत्रीय कानूनगो महेंद्र सिंह व लेखपाल रहे.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’