बांसडीह (बलिया)। हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किये हैं. चाहे पॉलिटेक्निक स्कूल, आईटीआई, 132 विद्युत पारेषण केंद्र की स्थापना, आश्रम पद्धति विद्यालय हो या सड़क. विकास का हब हुसैनाबाद बन चुका है. सपा और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार उत्तर प्रदेश मे फिर से बनने जा रही है, क्योकि यहां विकास की जरूरत है, जुमलेबाजी की नहीं. उक्त बातें सपा के बांसडीह विधानसभा के उम्मीदवार व प्रदेश के पंचायती राज मन्त्री रामगोविंद चौधरी के हैं.
वे बांसडीह के विभिन्न गांवों योगी बाबा, गौर बगही, रिगवन, काकार्घट्टा, किसनुपुर, मुकंदपुर, चक्कीदियर आदि गांवों में आयोजित चौपाल में बाते कही. कहा कि जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गरीब नवजवानों की धड़कन अखिलेश यादव ने प्रदेश में एक नए युग की विकास की इबारत लिखी है और अब तो कांग्रेस पार्टी का भी साथ है तो यूपी को ये साथ पसंद है. बांसडीह क्षेत्र में भी विकास के बहुत सारे कार्य हुए है. मैं आपसे अपने लिए समर्थन मांगने आया हूं. सूद समेत विकास कर चुकता करूंगा.
घोषणापत्र के अनुसार हम सारे वादे पूरे किए हैं और अब घोषणापत्र में भी सभी वर्गों का ख्याल करके बनाया गया है, जिसमे हर गरीब को प्रेशर कुकर, एक करोड़ लोगों को समाजवादी पेंशन, महिलाओं को समाजवादी पेंशन, पशुओं के लिए एम्बुलेंस आदि कई कल्याणकारी योजना लाने का वादा हमने किया है. हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. चौपाल में शामिल रहने वालों में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, हरेंद्र सिंह, अजय सिंह, अशोक पाठक, विजय कुमार ओझा, ओंकारनाथ तिवारी, रविंद्र सिंह, रामदेव, विजय यादव, रिंकू वर्मा आदि मौजूद रहे.