सिद्धार्थनगर। पांचवें चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान शोहरतगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल सिंह नामांकन स्थल पर ही रो पड़े. पार्टी ने उन्हें सपा प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस लेने का निर्देश दिया था.
अपनों से सलाह मशविरा के बाद जब वह आरओ कक्ष में पहुंचे तब तक समय ख़त्म (3 बजे तक) हो चुका था. पार्टी नेताओं के प्रति गुस्सा जताते हुए वे मौके पर ही रोने लगे. कहा कि जब चुनाव मैदान से हटाना ही था तो पार्टी ने उन्हें सिंबल क्यों दिया. उन्होंने बिना समर्थन चुनाव लड़ने की बात कही है. उधर, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद ने अनभिज्ञता जताई है. पूर्व सांसद मुकीम ने पार्टी के निर्देश की पुष्टि करते हुए बताया कि अगर नाम वापसी नहीं हुई है तो वो अनिल सिंह से बात करेंगे, जिससे वह प्रचार न करें.