
बैरिया(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्र के मठिया गांव में भोला मिश्र के पिताजी समाजसेवी पं छितेश्वर मिश्र (85) की हृदयगति रुकने से सोमवार की सुबह मौत हो गई. उनकी अंत्येष्टि सती घाट बहुआरा के गंगा तट पर किया गया. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
उनकी शव यात्रा में समाजसेवी वंश रोपन मिश्र, क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह, सांसद भरत सिंह के अनुज त्रिभुवन सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए.