रसड़ा (बलिया)। नगर के सहारा इण्डिया के कार्यालय स्थित शौचालय की खूंटी पर टंगे झोला मंगलवार की दोपहर गायब हो गया. झोला में नगदी समेत कागजात थे.
कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी निवासी सहारा इण्डिया के अभिकर्ता सिकंदर पुत्र जहांगीर दफ्तर में झोला लेकर गया था. लघुशंका के लिए वह शौचालय में गया और खूंटी पर झोला टांग दिया. इसी बीच फोन से बात करते हुए वह बाहर आकर कुछ देर तक बात करता ही रह गया. कुछ दर बाद जब लौटा तो खूंटी पर झोला न देख उसके होश उड़ गये. झोले में 17 हजार नगद, गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस सहित सहारा इंडिया के कागजात थे.