विधायक ने दिया स्वच्छता का संदेश

सिकंदरपुर (बलिया)। शासन के स्वच्छता अभियान की सफलता हेतु नित्य जगह-जगह सफाई के कार्यक्रम के आयोजन का क्रम जारी है. इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के नेतृत्व में मोहल्ला मिल्की व भीखपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिय. विधायक ने कहा कि स्वस्थ और निरोग रहने की पहली सर्त स्वच्छता है. घर, द्वार आसपास की बेहतर सफाई से वातावरण स्वच्छ रहेगा. जो हमारे स्वस्थ रहने के लिए जरुरी है. लोगों से शासन के स्वच्छता अभियान की सफलता हेतु सहयोग की अपील किया. इस अवसर पर प्रयाग चौहान, संजय जायसवाल, अनिल बरनवाल, गणेश प्रसाद सोनी, डॉक्टर उमेश चंद, अंजनी यादव, विजय जायसवाल, ओमकार चंद सोनी, प्रकाश चंद आर्य आदि शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE