चौकीदारों की सभा 12 दिसम्बर को

रसड़ा(बलिया)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पुलिस संघ द्वारा चौकीदारों की समस्याओं को लेकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला महर्षि भृगुबाबा व बलिदानी धरती बलिया से आम सभा की शुरूआत 12 दिसंबर को करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए संघ के शारदानंद पासवान ने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सभा के उपरान्त मुख्यमंत्री, राज्यपाल, गृहमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा. उन्होंने ने सभा को सफल बनाने की अपील चौकीदारों से की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’