बलिया। आज जब समाज में लड़कियों की स्वयं की पहचान बन रही है. बेटियां विकास की मुख्य धारा में कंधा से कंधा मिलकर चल रही हैं, तो हमारे आदर्श पुरूष, समाजवाद के पुरोधा तथा पूर्व सांसद स्व. गौरीशंकर राय का सपना साकार हो रहा है. उक्त बातें गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय, करनई के बीएड चतुर्थ सत्र की छात्राओं के सम्मान एवं विदाई समारोह के अवसर पर प्रबंधक वीरेन्द्र राय ने कही.
कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया. कहा कि आज का यह मौका बड़ा ही गौरवशाली है. क्योंकि आज कालेज के बीएड चतुर्थ सत्र की छात्राएं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर महाविद्यालय से विदा हो रही हैं. विदाई समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विदाई के पलों को खुशनुमा बनाया.
इस दौरान बीएड चतुर्थ सत्र की छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत में मंगल गान व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. जिसमें सरिता वर्मा, सौम्या दूबे, प्रीति मिश्रा, संध्या गोस्वामी, अराधना पांडेय, सुचिता राय ने कालेज से मिले अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हम लोगों का यहां का शैक्षिक काल जीवन का सबसे स्वर्णिम काल रहा.
इस अवसर पर पीसीएस में चयनित मनीष कुमार राय को महाविद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्राचार्य डा. एसपी सिंह, प्रवक्तागण रामजन्म राय, निवेदिता पाठक, धन्नजय राय, विनय कुमार पांडेय, मनीष कुमार राय आदि ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुभाष राय, संगीता राय, अनुप्रिया वर्मा, सुरभि सिंह, प्रिया मिश्रा, फिरदौस फातिमा, सबरीना, मल्का, तरन्नुम, पुष्पकला सिंह, शाम्भवी पांडेय, अनुष्का पांडेय, रानी सिंह आदि रहीं. संचालन पूजा सिंह व दुर्गा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.