मुंडन कराने जा रही सवारियों से भरी मैजिक बाइक सवार को बचाने में पलटी, आधा दर्जन घायल

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर से मुंडन संस्कार के लिए जा रही मैजिक गाड़ी सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में अंसंतुलित होकर पलट गई. मैजिक सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. कुछ घायलों को जिला अस्पताल भी ले जाया गया.

घायलों में बाइक सवार विजेंद्र मिश्र व उनकी पत्नी निशा तथा मैजिक पर सवार लोगो मे अतवरिया 45, सुमेर 30, संजरीया और दीपा 5 सभी शिवरामपुर के रहने वाले और नीलम 15 पुत्री उजागिर निवासी सुखपुरा थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’