नरही,बलिया. करीब दस महीने पहले भरौली गंगा तट पर बाइक खड़ी कर प्रेमी जोड़े ने अपना एक वीडियो वायरल किया था जिसमें बताने की कोशिश थी कि वह कोई जहरीली चीज पी रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से युवक और उसके साथ मौजूद नाबालिग लड़की लापता हो गए थे, लेकिन अचानक ही इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
इस साल की शुरुआत में 16 जनवरी 2021 को नरही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक और एक नाबालिग लड़की के भरौली गोलम्बर के पास गंगा नदी के तट पर शीशी में कथित जहरीली चीज पीने का विडियो सामने आने से सनसनी मच गई थी. युवक-लड़की के लापता होने से मामला और भी संगीन नजर ने लगा था.
इस मामले में लड़की के पिता ने नरहीं थाने में कुल्हाड़ियां गांव निवासी उपेंद्र गोड़ के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी. अब दस महीने बाद शुक्रवार 22 अक्टूबर को सुबह दस बजे भरौली गोलम्बर के पास आरोपी युवक और लड़की को पुलिस ने एक साथ बरामद कर लिया. लड़के को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया और लड़की के परिजनों को उसकी बरामदगी के बारे में सूचित कर दिया है.
(नरही से विश्वंभर की रिपोर्ट)