प्रभु श्रीराम द्वारा रावण वध होते ही रामलीला मैदान में जय श्रीराम का स्वर गूंज उठा

रसड़ा(बलिया)। छोटी काशी के ऐतिहासिक रामलीला में शुक्रवार को दशहरा पर्व रावण वध के साथ ही असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया गया. प्रभु श्रीराम द्वारा रावण का वध होते ही रामलीला मैदान में जय श्रीराम के उदघोष से पूरा रामलीला मैदान गूंज उठा.

पूर्व विधायक उमाशंकर सिंह अपने समर्थको संग प्रभु श्रीराम एवं लक्ष्मण का आरती उतार कर पूजन अर्चन किया. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, राजकुमार गुप्ता, पिंकी सिंह, मनोज पाण्डेय उर्फ़ टुन्ना बाबा, जितेन्द्र पाण्डेय, अंजनी पाण्डेय, जय प्रकाश जायसवाल, त्रिलोकी सोनी आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’