सिकंदरपुर (बलिया)। श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम में बीए प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है. यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवबहादुर सिंह ने दी.
इसी क्रम में श्रीहरि इंटर कॉलेज ननहुल में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो गया है. बिना आधार कार्ड के किसी भी कक्षा में प्रवेश नहीं लिया जाएगा. यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ने दी है.
उधर, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज संदवापुर में भी नए सत्र हेतु प्रवेश प्रारंभ हो गया है. सभी कक्षाओं में प्रवेश हेतु आधार नंबर आवश्यक है. यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप तिवारी ने दी है.