

रेवती (बलिया)। बुधवार को कोलनाला क्रॉसिंग के पास हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि बारात से लौटने के दौरान रेवती के पास स्थित कोल नाला क्रॉसिंग पर कमांडर जीप व बाईक की भिड़ंत हो गई थी. इस दुर्घटना में घायल जीप सवार रेवती उत्तर टोला निवासी वीरेंद्र यादव ‘हलचल’ (32) की मौत हो गई. हलचल खेती किसानी कर परिवार पालता था. उसकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. उसकी पत्नी गीता का जहां रोते रोते बुरा हाल है, मां कौशल्या देवी और पिता राम अवतार भी सुध बुध खो बैठे हैं. हलचल की तीन संतानें हैं, नीतू (4), पवन (2) एवं पंकज (1). पोस्टमार्टम के बाद उसका दाह संस्कार पचरुखिया गंगा तट पर किया गया.
