बलिया। मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर बलिया में असमायोजित शिक्षामित्र 16 दिसम्बर से आंदोलन चला रहे हैं.
इस क्रम में 16 व 17 दिसम्बर को कलक्ट्रेट में धरना दिया गया. शासन व प्रशासन को दो दिनों का समय देने के बाद 20 दिसम्बर से क्रमिक अनशन चलाया जा रहा है. 22 दिसम्बर को सुबह 10 बजे तक मांग पूरी नहीं हुई तो 11 बजे से बेमियादी अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है. बुधवार को दोपहर बाद करीब 3.30 बजे बीएसए डॉ. राकेश सिंह क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे और असमायोजित शिक्षामित्रों से बातचीत की. आंदोलन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्री पंकज सिंह कर रहे हैं.