दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में छात्र नेता एवं समाजसेवी अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को एसपी सुजाता सिंह के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्राधिकारी सदर कृष्ण चंद्र सिंह ने पौधरोपण किया. पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्राधिकारी सदर कृष्ण चंद्र सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में पौधरोपण करना अत्यंत आवश्यक है. प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में एक वृहत पेड़ लगाकर पाँच वर्षों तक उसकी देखभाल करनी चाहिए.
समाजसेवी अंकित कुमार सिंह ने कहा कि बिना पेड़-पौधों के मानव जीवन की कल्पना करना बेमानी हैं. अत: केवल सरकार के भरोसे पर नहीं रहकर स्वयं हम लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए एवं पौधरोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए. इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डॉ. एके मिश्रा, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव, रामअवधेश राय, पूर्व अध्यक्ष आकाश दूबे, वर्तमान अध्यक्ष चन्दन यादव, आनंद वर्मा, छोटू उपाध्याय, इमरान खान, दुर्गेश कुमार, राज यादव, डॉ. वेदरत्न पांडेय, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. आसिफ, सदानंद तिवारी, भाजपा नेता कमलेश पांडेय, संतोष पांडेय, अशोक सिंह, संतोष सिंह, नागेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह सिंह, वन दरोगा शिवमोहन सिंह, कांस्टेबल संदीप गिरि आदि उपस्थित रहे.