बलिया के ऐतिहासिक भृगु मन्दिर को दिया जाएगा भव्य रूप, सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ

बलिया. नगर में स्थित भृगु मन्दिर के 48.81 लाख की लागत से होने वाले सौन्दर्यीकरण कार्य का शुभारंभ संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने बकायदा वैदिक मंत्रोच्चार संग भूमि पूजन व आरती भी की.

 

राज्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि इस ऐतिहासिक मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा. इसमें मंदिर कमेटी का भी सुझाव प्राथमिकता पर होगा. उन्होंने कहा कि भृगु दर्शन के लिए जिले के अलावा अन्य जनपद व प्रांत से भी श्रद्धालु आते हैं. पर्यटन विभाग के माध्यम से इसका सुंदरीकरण करा कर नगर का प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल की गई है.

 

आने वाले दिनों में मन्दिर और बेहतर स्वरूप में दिखेगा. इस अवसर पर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ‘डम्पू’, नगर अध्यक्ष अभिषेक सोनी, विनोद चौबे, अभिमन्यु गुप्त, राजेश गुप्त, अजीत वर्मा, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सोनी तिवारी आदि उपस्थित रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’