तीर्थों में महान तीर्थ है भृगुक्षेत्र : राजनारायणाचार्य

बलिया। नगवा में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा के दौरान स्वामी राजनारायणाचार्य ने भक्ति की शक्ति को प्रबल बताया. कहा कि संत सदगुरु और आचार्य की कृपा से भगवतशरण की प्राप्ति होती है.

स्वामी ने भृगु क्षेत्र को तीर्थों में महान तीर्थ बताया. कथा के बाद गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाया गया. इस पूजा के दौरान दर्जनों महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सज गोपियों का रूप बना कर माथे पर परात में पूआ पकवान लेकर नाचते गाते शामिल हुईं.

इस अवसर पर नर्वदेश्वर चौबे, परमात्मानंद चौबे, पंडित अश्विनी कुमार उपाध्याय, शिवजी पाठक, जवाहरलाल पाठक, गोपाल जी चौबे, पूर्व प्रधान चंद्रकुमार पाठक, समाजसेवी बब्बन विद्यार्थी, सच्चिदानंद गुप्त, मुन्नीलाल पासवान आदि मौजूद रहे. आरती के साथ कथा का विश्राम हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’