खप्पड़िया बाबा के निर्वाण दिवस पर आयोजित श्री रुद्रमहायज्ञ की निकली भव्य जल-यात्रा

बैरिया, बलिया . श्री खप्पड़िया बाबा के निर्वाण दिवस पर आयोजित श्री रूद्रमहायज्ञ की भब्य कलश यात्रा शनिवार को खपड़िया बाबा समाधि आश्रम संकीर्तन नगर श्रीपालपुर से हाथी घोड़ा, गाजा बाजा के साथ निकली. जलयात्रा में हजारों नर-नारी श्रद्धालु भक्तो नें भाग लिया. जलयात्रा में आस्था का जनसैलाब बन कर उमड़े भक्त पैदल, दोपहिया तथा चार पहिया आदि गाड़ियों से “एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम ” खप्पड़िया बाबा की जय,स्वामी हरिहरानन्द जी की जय तथा हर हर महादेव के जयघोष करते हुये शिवपुर गंगा तट पर पहुंचे . श्रद्धालु भक्त गंगा स्नान कर कलश मे जल भरे तत्पश्चात आचार्य विद्वान पंडितो द्वारा भब्य पूजन अर्चन कराया .


श्री श्री 1008 श्री मुनिस्वरानन्द जी महाराज खपड़िया बाबा के 38 वें निर्वाण दिवस पर श्री हरिहरा नन्द जी महाराज के तत्वाधान में समाधि आश्रम संकीर्तन नगर श्रीपालपुर मे आयोजित रूद्र महायज्ञ की भब्य कलश यात्रा समाधि आश्रम का चक्रमण करते हुये भुवालछपरा बहुआरा, मुरारपट्टी,सेमरिया होते हुये शिवपुर गंगा घाट पर पहुंची जहाँ श्रद्धालु गंगा स्नान कर कलश में जल भरी .

तत्पश्चात आचार्य विद्वान पंडित मिथिलेश दूबे, विश्वनाथ मिश्रा, राममूर्ति पाण्डेय, योगेन्द्र दूबे , अनिल उपाध्याय, पुरुषोतम मिश्रा, शिवनाथ जी ,हरिहर नाथ जी,सुदामा दूबे आदि नें प्रधान यजमान प्रमुख कन्हैया सिंह व धर्मबीर उपाध्याय सुधांशु सिंह, राणा प्रताप सिंह, श्यामू उपाध्याय, पवन यादव, संतोष सोनी, राजकुमार यादव, दुर्गा प्रसाद सहित दर्जनों भक्तो के हाथों भब्य पूजन अर्चन करायी . जलयात्रा वहा से पुनः आश्रम पर आकर समाप्त हुयी. कलश यात्रा में महिला एवं पुरुष पुलिस बल भारी मात्रा उपस्थित रही .
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’