हमारी सरकार का काम बोलता है – रामगोविंद

बांसडीह (बलिया)। समाजवादी सरकार हर वर्ग हर जाति का ख्याल रखती है, सबको साथ लेकर चलती है. हमारी सरकार का काम बोलता है उक्त बातें बांसडीह विधानसभा सीट के विधायक व प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चौधरी के है, जो अपने क्षेत्र के हालपुर, मंगलपुरा, गोसाईपुर, रुकुंपुरा, रिगवन, देवरार आदि गावों में चौपाल कार्यक्रम में कहा.

कहा कि हम चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार हमलोग समाजवादी पेंशन 1000 रुपये, गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर, जानवरों के लिए एम्बुलेंस आदि सारी योजनाएं हमारी सरकार देगी. आज विपक्ष के पास कोई योजना नहीं है. वे केवल कहते है करते नहीं और हम समाजवादी लोग जो कहते है, वह करते हैं और कर के दिखाये भी है. मैं अपने विधान सभा बांसडीह में सड़क, सिकंदरपुर से लालगंज, फेफना से बांसडीह, बांसडीह से बलिया मार्ग क्षेत्र के हुसैनाबाद में 132 केवी विद्युत पारेषण केंद्र एक से लेकर इंटरमीडियट तक की पढाई की मुफ्त व्यवस्था, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय आईटीआई आदि सारे विकास कार्य हुए हैं.

चौधरी ने कहा कि हम आपसे अपील करने आए हैं कि आप लोग हमारा सहयोग कीजिए. हम आपको क्षेत्र का विकास करके दिखाएंगे. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह,  रमेश सिंह,  लव कुमार सिंह, सत्यदेव पांडेय,  रामानंद चौबे, देवेंद्र मिश्रा, बंटी चौबे, फागु राजभर, चन्दन सिंह, संजय सिंह, उमेश साहनी,  प्रेमचंद साहनी, बृजेश सिंह, राधेश्याम साहनी, अरविन्द राजभर, अनिल यादव, अशोक पांडेय आदि रहे. संचालन बांसडीह विधान सभा इकाई के सपा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’