सफाई के बहाने ठग ने उड़ाए फौजी की सोने की चेन

लालगंज(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बलिराम यादव जो फ़ौज से रिटायर है. अपने दरवाजे पर बैठे थे कि दो की संख्या में ठगों ने पहुँचकर बर्तन साफ कराने के लिए कहा. उनकी पत्नी आशा देवी ने पूजा के बर्तन की सफाई कराइ तथा साथ में अपनी पायल भी साफ करवाई. ठगों ने सोने के सामानों को भी साफ कराने को कहा. कुछ ना नुकुर के बाद बलिराम यादव ने करीब बीस ग्राम गले में पहने सोने की चेन साफ करने को कहा. इस पर ठगों ने पहले हल्दी और थोड़ी देर बाद गर्म पानी माँगा. थोड़ी देर के लिए पति पत्नी आँखों से ओझल हुए कि सोने की चेन लेकर ठग फरार हो गए. इसकी सूचना पीड़ित ने 100 नम्बर व लालगंज चौकी प्रभारी रामानन्द राय को दी. अपने मोटर साइकिल से ठगों को खोजने चले गए. तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुँच आशा देवी से बयान लिया और मामले की जाँच में जुट गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’