


सुखपुरा,बलिया. सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा एक युवती का दो साल से शोषण करने का मामला सामने आया है। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने युवक को सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया।
युवती के भाई ने थाना सुखपुरा को दिए लिखित तहरीर में कहा है कि पड़ोस का युवक शहनाज अहमद उसकी बहन का 2 वर्षों से शोषण कर रहा था। जानकारी होने पर जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो युवक व उसके साथियों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़ित ने कहा है कि आरोपी बराबर यही कहता था कि युवती की कहीं और शादी करने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा ताकि उसकी कहीं शादी न हो सके। इसमें उसके दोस्तों का सहयोग रहता है। इसके पूर्व भी आरोपी ने पीड़ित के घर एक शादी समारोह में अपने साथियों के साथ बारातियों से मारपीट की थी।

तहरीर में पुलिस प्रशासन से पीड़िता के भाई ने मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि मेरी प्रतिष्ठा बचाई जाय एवं दोषी युवक के विरुद्घ तत्काल कार्रवाई की जाए। युवती का बयान दर्ज कर पुलिस ने मेडिकल जांच हेतु महिला पुलिस के साथ उसे जिला अस्पताल भेज दिया।
(सुखपुरा से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)