बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। उफनाई घाघरा नदी ने क्षेत्र के प्रायः सभी दियारों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. दियारा लीललकर में ढा़ही लगने के साथ ही ऊपरी भागों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. जिससे वहां रोपी गई फसलों के नष्ट होने का खतरा पैदा हो गया है. पानी के फैलने से दियारा के किसान अपना डेरा डंडा समेट ऊंचे भागों पर जाने की तैयारी करने लगे हैं. सर्वाधिक तबाही दियारा कठौड़ा में फैलने की आशंका है. वहां पानी तेजी से फैलते जाने से अरहर, मक्का, धान की फसलें डुबती जा रही है. इस स्थिति के चलते यहां के किसानों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी है.
लोगों के चेहरों पर बेचैनी साफ पढ़ा जा सकता है
घाघरा नदी के जलस्तर में बीते 24 घंटे तक स्थिरता के बाद शनिवार को एक बार फिर धीमी गति से वृद्धि शुरू हो गई. लाल निशान से ऊपर बहने वाली नदी के जलस्तर में वृद्धि से इलाकाई लोग परेशान हैं. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को अपराह्न जलस्तर 64.0160 मीटर दर्ज किया गया, जो लाल निशान से 64.010 से 0.150 मीटर ऊपर है. तुर्तीपार व चांदपुर में लाल निशान से उपर बह रही घाघरा से लोगों में बेचैनी साफ दिख रही है. कटान की तीव्रता बढ़ने से कृषि योग्य भूमि व आवासीय इलाके नदी में विलीन होने का क्रम जारी है.