प्रशिक्षण से संवरता हैं भविष्य

The future is shaped by training
प्रशिक्षण से संवरता हैं भविष्य

बलिया. शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं को इनरव्हील क्लब बलिया के बैनर तले विजयीपुर में शुक्रवार को अगरवत्ती निमार्ण कार्य का प्रशिक्षण दिया गया.

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष कविता सिंह ने बताया कि संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को अगरवत्ती निमार्ण, बिन्दीं, मशरुम,जैम, जैली, पापड़ बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि महिला आत्मनिर्भर बन सके.

क्लब के पूर्व अध्यक्ष नीलिमा सिंह, जया सिंह,आशा पाण्डेय आदि लोगों ने महिलाओं को आगे बढ़ने एवं बच्चों को उत्तम शिक्षा देने की टिप्स बताई. इन लोगों ने यह भी कहा कि कोई व्यवसाय ईमानदारी एवं लगन के साथ करने से सफलता प्राप्त होती है तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने से भविष्य भी संवरता है.

अनुदेशक हरिशंकर वर्मा, संतोष तिवारी का सहयोग रहा. इस प्रशिक्षण में रेनू, प्रभावित ,उमावती,रेखा, कविता, रजनी, आदि महिलाओं ने सहभागिता किया.

  •  केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’