पहले की छेड़छाड़, फिर मार पीट पर आमादा, पुलिस कर रही छानबीन

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के भिण्डकुण्ड गांव में खेत में काम कर रहे पिता के लिए भोजन ले जा रही किशोरी के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस को एक अज्ञात सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है. उधर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.
भिण्डकुण्ड निवासी मनोहर प्रसाद ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरूवार को सुबह साढ़े 9 बजे जब उसकी 17 वर्षीय पुत्री उसे खाना देने के लिए खेत से गुजर रही थी, तो गांव के ही दो युवक अपने एक रिस्तेदार के साथ मेरी पुत्री पर छिंटाकसी व अश्लील शब्द बोलने लगे. पुत्री द्वारा इसका विरोध करने पर वे छेड़खानी पर उतर आये. उसके चिल्लाने पर जब उसके पिता वहां पहुंचे तो वे हाथा-पाई पर उतर गये. पिता द्वारा किसी तरह उनसे अपनी बच्ची को सुरक्षित कर घर लाया गया. आरोप है कि इस दौरान उक्त युवक अपने घर फोनकर अपने तीन चाचाओं को भी वहां बुला दिया तथा मारपीट के लिए आमादा हो गये. शोरगुल सुनकर घटना स्थल पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया. पिता का आरोप है कि आरोपियों ने उनको मार देने व उनकी पुत्री को गायब करने की धमकी भी दी है. इस सम्बन्ध में उभांव थानाध्यक्ष से बातचीत करने पर उन्होने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’