रसड़ा(बलिया)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वज रसड़ा क्षेत्र के हैं. उन पूर्वजो को पता लगाने में लोगो के सहयोग की अपील की अपेक्षा है. उक्त उद्गार भारत के मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवरधन ने गुरुवार की देर सांय डाक बंगला में प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किया. उन्होंने भारत को मॉरीशस से सुंदर देश बताते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की जमकर तारीफ किया. उन्होंने कहा की मोदी स्वच्छता अभियान के लिये विदेशों में सम्मानित किये जा रहे है. बलिया जनपद की तारीफ करते हुऐ कहा की इस जनपद ने देश एव विदेश को भी प्रधानमंत्री दिया है. उन्होंने कहा कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जुग्नाथ के पूर्वजो का रसड़ा में रहने का प्रमाण मिला है. उसी को पता लगाने आया हूं. इसमें आप सब भी सहयोग करे. अगर पता चल जाता है तो प्रधानमंत्री प्रविन्द जुग्नाथ का 23 जनवरी को वाराणसी में कार्यक्रम बनाया जा रहा है. अगर उनके पूर्वजो का पता चल जाएगा तो रसड़ा में आकर अपने पूर्वजों से मिलेंगे. रसड़ा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी देंगे. इस मौके पर जिलाधिकारी भावानी सिंह खगरौत, उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव, क्षेत्राधिकारी केपी सिंह, नगर पालिका प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी, महन्थ कौशलेन्द्र गिरी, प्रेमशंकर सिंह मान आदि लोग उपस्थित रहे.