नरहीं, बलिया. श्री सिद्धेश्वर नाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय कोटवा नारायणपुर में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया गया. स्मार्ट फोन मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे.
मंगलवार को श्री सिद्धेश्वर नाथ आदर्श महाविद्यालय पर स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भाग्यमनी यादव, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अजीत कुमार राय ने 25 छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरण किया. भाग्यमनी यादव ने कहा कि इंटरनेट के युग में स्मार्ट फोन अत्यंत ही उपयोगी है. देश दुनिया की जानकारी के लिए स्मार्ट फोन सहायक सिद्ध साबित होगा लेकिन इसका गलत इस्तेमाल से नुकसान भी हो सकता है.
समाजसेवी अजीत कुमार राय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के भविष्य को बनाने में जो भी सहयोग होगा हम करते रहेंगे. इस मौके पर प्रबंधक डॉ चन्द्रशेखर उपाध्याय, प्राचार्य नंदेश्वर भंडारी, शिवेंद्र वर्मा, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, खंड विकास अधिकारी शिवांश वर्मा, विष्णु दत्त पाण्डेय, प्रमोद भंडारी, चन्द्रशेखर राय, प्रतीक राय आदि लोग उपस्थित रहे.
नरही संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट